दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की सुनवाई हुई। इसी दौरान पुलिस और बचाव पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए, तभी पुलिस ने कोर्ट में बताया कि स्वामी चैतन्यानंद पर यौन शोषण का गंभीर आरोप हैं। बताया जा रहा है कि, छात्राओं से पूछताछ में यह साफ है कि उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है।
बाथरूम में गुप्त कैमरे
दरअसल, जांच में यह भी पता चला है कि गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हाइड कैमरे भी लगाए गए थे। पुलिस का कहना है कि ये सभी कैमरे सीधे स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल से कनेक्ट थे और वह छात्राओं के बाथरूम में जाते ही वीडियो देखता था। बताया जा रहा है कि उसकी नजर ज्यादातर नई और युवा छात्राओं पर होती थी। बाबा पहले छात्राओं को अपनी बातों से जाल में फंसाता था और फिर उनके साथ बलात्कार करता था। इन घिनौने कामों में उसके करीबी सहयोगी भी शामिल थे।
सबूतों के साथ छेड़छाड़
स्वामी चैतन्यानंद को कोर्ट ने पांच दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस ने लंबी हिरासत की मांग की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले 2 महीने से फरार था और उसने सबूतों से छेड़छाड़ भी की है, साथ ही शिकायतकर्ताओं को धमकी भी दी थी। जांच के लिए आरोपी को उत्तराखंड और हरियाणा जैसे कई जगह पर ले जाना जरूरी है।

हिरासत की आवश्यकता नहीं
आरोपी के वकील ने तर्क दिया कि सभी 16 लड़कियों के बयान पहले से ही दर्ज हो चुके हैं जिसमें आरोपी किसी भी पीड़िता के संपर्क में नहीं है। उनका कहना था कि आरोपी का संस्थान या संपत्ति पर कोई नियंत्रण नहीं है और इसलिए हिरासत में लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
डेटा हुआ डिलीट
पुलिस ने कोर्ट में यह भी कहा कि आरोपी ने कई डिजिटल डेटा डिलीट कर दिए हैं, जिसमे से पासवर्ड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां केवल उससे पूछताछ में ही मिल सकती हैं। डिजिटल संदेशों और डेटा डिलीट करने की प्रकृति समझने के लिए पुलिस का कहना है कि आरोपी की हिरासत जरूरी है।
बड़ा खुलासा
सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में लगे हाइड कैमरे सीधे आरोपी के फोन से कनेक्ट में थी। वह वीडियो देखकर छात्राओं को अपना शिकार बनाता था। यह सुनकर कोर्ट में सन्नाटा छा गया। अब पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ की जाएगी और इस जांच के मुताबिक कई नई जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: करूर हादसा: विजय की पार्टी ने DMK के नेताओं पर साजिश का लगाया आरोप



