ready-to-eat
Tata group's ready-to-eat branch will expand business

कोरोना वायरस महामारी की चुनौतियों के बावजूद टाटा समूह का रेडी-टू-ईट(ready-to-eat) बिजनेस देश के सभी प्रथम श्रेणी के शहरों में पहुंचने के लिए अपने विस्तार और उत्पाद पोर्टफोलियों बढ़ाने की योजना तैयार कर रहा है।

टाटा इंडस्ट्रीज का एक हिस्सा, टाटा स्मार्ट फूड्ज (Tata SmartFoods)ने नवंबर 2019 में रेडी-टू-ईट ब्रांड टाटा क्यू को लॉन्च किया था। टाटा स्मार्टफूड्ज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बालार्क बनर्जी ने कहा ‎कि हमारा प्रारंभिक फोकस शीर्ष सात शहरों पर है।

उसके बाद शायद हम दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश करेंगे। हम एक चरणबद्ध तरीके से संचालन

बढ़ा रहे हैं मौजूदा समय में टाटा क्यू के उत्पाद चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध हैं, जैसे एनसीआर,

मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे और चेन्नई में।

ई-कॉमर्स (E-commerce) ने कारोबार की पहुंच काफी बढ़ा दी है। आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी स्थित कंपनी की

प्रसंस्करण इकाई चालू है। मौजूदा समय में यह पास्ता, नूडल्स, राइस डिशेस और कोम्बी मील्स में

कुल 12 व्यंजनों की पेशकश कर रही है।

Previous articleतापसी पन्नू ने किया बड़ा खुलासा बॉलिवुड के नेपोटिज्म के बारे मे
Next articleटिक टाक कंपनी ने कहा, चीन को कभी नहीं देगी यूजर की जानकारी