भारतीय टीम ने होबार्ट की धरती पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज में बराबरी की। साथ ही, टीम ने इतिहास का सबसे बड़ा रनचेज कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया।
भारत ने 5 विकेट पर की जीत हासिल
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। इसके जवाब में 188 के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर जीत हासिल की। ऐसे में अब 5 मैचों की सीरीज का स्कोर 1-1 हो गया है। चौथा मैच 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
पहली बार होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया की हुई हार
होबार्ट को ऑस्ट्रेलिया का ‘लकी वेन्यू’ माना जाता रहा है, वहां कंगारू पहली बार T20 सीरिज में हारे हैं। वो भी भारतीय खिलाड़ियों से उन्हें यह हार मिली है। 2010 से ऑस्ट्रेलिया ने यहां लगातार 5 मैच जीते थे। इस धरते पर ऑस्ट्रेलिया के समक्ष इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान टीम तक टिक नहीं पाए, लेकिन टीम इंडिया ने इन रिकॉर्ड्स को आज पलट कर दुनिया में अपना नाम ऊंचा कर दिया है।
Game. Set. Done ✅
Washington Sundar (49*) and Jitesh Sharma (22*) guide #TeamIndia to a 5-wicket victory in Hobart. 🙌
Scorecard ▶https://t.co/X5xeZ0LEfC #AUSvIND | @Sundarwashi5 | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/gRXlryFeEE
— BCCI (@BCCI) November 2, 2025
भारत ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
आयरलैंड ने 2022 में स्कॉटलैंड के खिलाफ होबार्ट में 177 रन का स्कोर चेज कर सबसे बड़ी सफल हासिल की थी। वही, आज रविवार को भारत ने 187 का लक्ष्य पा कर इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। यह इस मैदान पर अब तक की सबसे बड़ी सफल T20I रनचेज है।
- भारतीय बल्लेबाजी में वॉशिंगटन सुंदर चमकते सितारे बने। जहां उन्होंने 23 गेंद पर नाबाद 49 रन की पारी खेली और मैच को खत्म किया।
- तिलक वर्मा ने 29, अभिषेक शर्मा ने 25, सूर्यकुमार यादव ने 24 और जितेश शर्मा ने नाबाद 22 रन बनाएं।
- गेंदबाजी में अर्शदीप और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार
ऑस्ट्रेलिया के स्टार कहे जाने वाले टिम डेविड और स्टोइनिस भी आज भारतीय टीम के सामने कुछ नहीं कर पाएं। टिम डेविड ने 38 गेंद पर 74 रन ठोके और स्टोइनिस ने 39 गेंद पर 64 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट ने 26 रन ही बनाएं। नाथन एलिस ने 3 विकेट झटक कर भारत टीम को रोकने की अच्छी कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा।
ये भी पढ़ें: भारत की समुद्री सुरक्षा को मिला बाहुबली रॉकेट, ISRO ने किया लॉन्च CMS-03 नौसेना के लिए गेम चेंजर



