दक्षिण अफ्रीका दौरे से अब टीम इंडिया को पहले बड़ा झटका लगा है। वनडे टीम के नए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में घायल हो गए हैं। अय्यर को हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय बाईं पसली में चोट लग गई। बताया जा रहा है कि उन्हें कम से कम तीन सप्ताह तक खेल व मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई है।
अय्यर डीप में पसली में लगी चोट
बता दें कि यह हादसा शनिवार को हुआ जब अय्यर डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। अचानक से कैरी की तरफ से तेज़ शॉट आया और अय्यर ने शानदार डाइव लगाकर कैच पकड़ा, लेकिन उसी दौरान उनकी पसली में भी चोट लग गई। जैसे ही चोट लगी मैदान में मौजूद मेडिकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अय्यर को एहतियातन स्कैन के लिए सिडनी के एक अस्पताल ले जाया गया।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही तय होगी वापसी
बीसीसीआई के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक स्कैन में संकेत मिले हैं कि अय्यर की पसली में चोट है। यदि यह चोट हेयरलाइन फ्रैक्चर निकली तो रिकवरी में काफी अधिक समय लग सकता है। अय्यर को मैदान पर लौटने से पहले ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में रिपोर्ट करना होगा, जहां उनकी फिटनेस और रिकवरी की पूरी जांच की जाएगी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही तय किया जाएगा कि वह टीम इंडिया में कब वापसी कर सकते हैं।
Shreyas Iyer with a brilliant running catch as Harshit Rana gets rid of Alex Carey.
Live – https://t.co/nnAXESYYUk #TeamIndia #AUSvIND #3rdODI pic.twitter.com/YWYOkMp6ni
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
भारत का पहला वनडे मैच इस दिन खेला जाएगा
भारत का पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अय्यर फिट हो पाएंगे या नहीं। बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि उनकी उपलब्धता पूरी तरह मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
दरअसल, श्रेयस अय्यर भारतीय वनडे टीम के अहम खिलाड़ी हैं। उनके उप-कप्तान बनने से टीम को कप्तानी में भी मजबूती मिली। अब उनकी चोट ने टीम प्रबंधन की पहले से भी अधिक चिंता बढ़ा दी है, खासतौर पर जब टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका टीम है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 1-2 से ऑस्ट्रेलिया के नाम मौजूद रही है।
वही, भारत ने सिर्फ तीसरा और अंतिम मैच जीतकर इसका समापन किया था। इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई और अब टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलने खुद को तैयार कर रही है।
ये भी पढ़ें: जेडीयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेताओं को पार्टी से निकाला



