Dubai Airshow: दुबई में चल रहे एयर शो 2025 के आखरी दिन भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट LCA तेजस क्रेश हो गया है। यह हादसा अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रदर्शन के दौरान हुआ। वहीं विवान में सवार पायलट की मौके पर ही मौत हो गई।
एयर शो 2025
भारतीय वायुसेना का कहना है कि, दुबई में हो रहे एयर शो में प्रदर्शन के दौरान हमारा तेजस विवान दुर्घनाग्रस्त हो गया। जिसमे पायलेट को गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उनका यह भी कहना कि, हम इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और परिवार के साथ हैं। वहीं हादसे को जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्यारी की जा रही है।

मौके पर पहुंची इमरजेंसी टीम
दुबई मीडिया ऑफिस का कहना है कि, भारतीय तेजस विमान प्रदर्शन करते समय क्रैश हुआ है। जिस कारण से विमान में भीषण आग लग गई। वहीं हादसे के बाद फायर ब्रिगेड और इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जल्दी से आग पर काबू पाया।
अचानक खो बैठा नियंत्रण
बताया जा रहा है कि, तेजस तेज गति से करतब दिखा रहा था। वहीं अचानक वह नियंत्रण खो बैठा और रनवे के पास जमीन पर जा गिरा। जिस वजह से जोरदार धमाके के कारण से विमान जलकर राख हो गया। वहीं हजारों दर्शक यह नजारा देखकर सहम गए। एयर शो में मौजूद बच्चे और परिवार वाले भी डर गए।

दूसरी बार हुआ हादसा
दरअसल, यह तेजस का दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले भी 2024 में राजस्थान में ट्रेनिंग के दौरान एक तेजस क्रैश हुआ था। उस समय पायलट सुरक्षित बच गए थे। तेजस भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HLA) बनाता है। यह हल्का, तेज और मल्टीरोल फाइटर जेट है। दुबई एयर शो में भारत इसे विदेशी खरीदारों को दिखा रहा था।
वहीं, हादसे के बाद एयर शो को रोक दिया था। जिसमे जांच से पता चलेगा कि इसमें तकनीकी खराबी थी या पायलेट की गलती। बता दें कि भारतीय वायुसेना ने पायलेट के परिवार को हर संभव से मदद का वादा किया है।
ये भी पढ़ें: UIDAI का बड़ा अपडेट: अब आधार कार्ड में फोटो वाला QR कोड, मिनटों में ऐसे होगी असली-नकली की पहचान



