Telangana: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार को ब्लास्ट की वजह से बड़ा हादसा हो गया। केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों में से कई की हालत गंभीर है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी।
संगारेड्डी जिले की पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। धमाका किस वजह से हुआ है और इसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं इनकी जांच चल रही है। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक फैल गई थी। कुछ मजदूर इस धमाके की वजह से कई मीटर उछलकर दूर जा गिरे थे।
Telangana factory Blast: फैक्ट्री में 100 से ज्यादा मजदूर थे स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री दवाओं के लिए पाउडर बनाने का काम करती थी और इस ब्लास्ट में पूरी इमारत ही ढह गई है। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां, मेडिकल टीम और एंबुलेंस घटना स्थल पर मौजूद है। 100 से ज्यादा लोग धमाके के वक्त मौजूद थे। कुछ मजदूरों की हालत गंभीर बताई गई है और उन्हें हैदराबाद अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह का वक्त होने की वजह से फैक्ट्री में काफी मजदूर काम करने के लिए पहुंच गए थे। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हादसे के आसपास वाली पूरी जगह को खाली कराया है। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मजदूरों के बीच चीख पुकार मच गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। धमाके वाली जगह मलबे का ढेर जमा हो गया है।