पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने उन टेलिविजन विज्ञापनों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है जो भारत में निर्मित किए गए हैं या उसे भारतीय कलाकार पर फिल्माया गया है।
पेमरा ऑर्डिनेंस 2002 के सेक्शन 27 (a) को लागू करते हुए अथॉरिटी ने डिटॉल, सनसिल्क, सर्फ एक्सेल समेत कई मल्टीनैशनल ब्रैंड्स के विज्ञापनों को बैन कर दिया है। बता दें, पिछले साल अक्टूबर में रेग्युलेटरी बॉडी ने इंडियन टेलिविजन कॉन्टेंट/चैनल्स को दिखाने की परमिशन वापस ले ली थी।
बता दें, पाकिस्तान ने यह कदम तब उठाया है जब बीते दिनों भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का फैसला लिया था। भारत का यह निर्णय पाक को पाकिस्तान को पसंद नहीं आया है और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा जैसे अटैक की धमकी दी है।