Tesla Charging Station: टेस्ला ने भारत में अपना पहला सुपरचार्जिंग स्टेशन मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में लॉन्च कर दिया है। यह स्टेशन One BKC में स्थित है। इसमें चार–चार सुपरचार्जर (250 kW) और 4 डेस्टिनेशन चार्जर (11 kW) लगाए गए हैं। आइए इस स्टेशन से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं।
14 मिनट में हो जाती है चार्जिंग
टेस्ला का कहना है कि इसका सुपरचार्जर 14 मिनट में ही कार को 300 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। कंपनी ने हाल ही में इंडिया में अपनी पहली कार Tesla Model Y लॉन्च की है, जिसकी कॉस्ट है। 59.89 लाख से 73.89 लाख रुपये है।
कितना आएगा चार्जिंग का खर्चा
- मिली जानकारी के मुताबिक, Tesla Model Y की सुपरचार्जर की कीमत करीब 24 रुपये प्रति kWh तक है। डेस्टिनेशन चार्जर 14 रुपये प्रति kWh की दर से 11 kW की चार्जिंग मिलेगी।
- टेस्ला ऐप के जरिए यूजर्स चार्जिंग, स्टॉल की उपलब्धता और पेमेंट मॉनिटर कर सकते हैं।
Tesla Model Y के फीचर्स
- इस टेस्ला मॉडल में दो बैटरी के ऑप्शन है। एक 60 kWh (500 किमी रेंज) और दूसरी 75 (622 किमी रेंज) देती है।
- इस मॉडल के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट को 5.6 सेकंड किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।
- यह वाहन 15 मिनट की सुपरचार्जिंग से 238-267 किमी रेंज देने में सक्षम है।
Tesla Model Y की बुकिंग और डिलीवरी
भारतीय मार्केट में Tesla Model Y कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस कार को पंसद करने वाले ग्राहक मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम से इसकी डिलीवरी करवा सकते हैं। अनुमान है कि बाद में इससे देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर हत्याकांड पर गरजे बागेश्वर महाराज बोले- ‘दुर्गा बनो, काली बनो, पर बुर्के वाली मत बनो’