पी सी मुस्तफा
स्कूल में फैल होने वाला बच्चा, आज खुद की कंपनी का मालिक हो गया ।

स्कूल में फैल होने वाला बच्चा,आज खुद की कंपनी का मालिक,

जानिए पी सी मुस्तफा की स्टार्टअप स्टोरी

असफलता के पीछे बड़ी सफलता छुपी रहती है। कौन कहता है

कि स्कूल में अगर ना आये अच्छे मॉर्क्स तो कहीं नहीं मिलेगा कॉलेज ना ही जॉब ।

इस बात को गलत साबित करने के लिए पी सी मुस्तफा है।

जिन्होंने अपने मुकाम को हासिल करने के लिए वो हर कोशिश की जो हर शख्स को करनी चाहिए।

जिसने इतनी तपस्या के बाद आज खुद की फ़ूड कंपनी खोली और यहां तक ही नही

100 करोड़ रुपये से कई ज्यादा बड़ी कंपनी के CEO बन गए है।

तो आइए जाने इनके कड़ी मेहनत की कहानी।

पीसीमुस्तफा

पी सी मुस्तफा एक छोटे से गांव में रहने वाला जिसके पास खाने के लिए

भी ज्यादा पैसे नही हुआ करते थे। असल मे मुस्तफा का जन्म केरल के एक छोटे से

गांव वन्याड में हुआ था। उनके पिता अहमद काफी के बगीचे में काम किया करते थे,

जिंसमे इनके  पिता कुली की तरह काम किया करते थे।

पी सी मुस्तफा के पिता ने चौथी क्लास तक पढ़ाई करी थी और 

मुस्तफा की माता ने कभी स्कूल देखा ही नही। मुस्तफा छठवीं  कक्षा में फैल हो गए थे

और जिस वजह से उनका मन पढ़ाई में नही लगता था

इसलिए स्कूल के बाद वो अपने पिता के साथ बगीचे में ही काम कराने लगे थे।

उनका गांव इतना पिछड़ा था न सड़के थी और न ही बिजली।

फिर एक दिन उनके अध्यापक आये और स्कूल न जाने की वजह पूछी,

मुस्तफा मैथ्स में अवल रहते थे।

उनके अध्यापक के समझाने के बाद उन्होंने ने अपनी पढ़ाई को पूरा किया ।

स्कूल पास करके उन्हें कोलकाता से इंजीनियरिंग किया और लग गई नौकरी ।

Also Read मुश्किलों भरा सफर मान्य सिंह के संघर्ष का सफर,आइये जाने

सिर्फ यहां तक का सफर ही नही था अभी तो और सफर तय करना था।

जहां लोग iim में अपना दाखिला कराने के लिए करते है मेहनत,

वही मुस्तफा ने 7 साल तक एक कंपनी में काम करने के बाद उनका मन mba के लिए जागा,

फिर उन्होंने दिन रात, एक करके बेंगलुरु के IIM में दाखिला लिया,

मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद उनको बिजनेस करने का ख्याल आया ।

छोटे से अमाउंट 25000 रुपयों से ID Fresh Food कंपनी के नाम से शुरुआत की।

और खुद जगह जगह जा कर इडली रोजाना 100 पैकेट के लगभग की डिलीवरी करते थे।

देखते ही देखते उनकी ID Fresh food कंपनी जो कि ( इडली एन्ड डोसा बेटर)

कम्पनी के नाम से जानी जाती है जो आज के समय मे ब्रांड कंपनी कहलानी लगी।

मुस्तफा ID Fresh food company के CEO है जो कि  100 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है।

मुस्तफा ने कपनी कड़ी मेहनत और जी जान से वो हर मुकाम को हासिल किया,

जिसका उन्हें खुद अंदाजा नही था। कहते है मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती वैसे ही

मुस्तफा ने यह करके दिखाया कि चाहे कैसा भी समय हो, खुद की मंजिल बना सकते हो,

बस रखो हिम्मत ना हारो मुकद्दर से।   

Previous articleयोगी की राह पर शिवराज, होशंगाबाद का बदला नाम
Next articleकरण जौहर ने आउटसाइडर के लिए, स्टार किड्स से की तौबा?