“Superstition” दुनिया चांद तक पहुंच गई है, लेकिन अंधविश्वास आज भी लोगों पर हावी है। इसका ताजा मामला प्रयागराज से सामने आया है, जहां एक लड़की लाखों का घरेलू सामान नदी में फेंकने चली गई। पुलिस ने उसे समझाया तो वह पुलिसकर्मियों से भी उलझ गई।
यह मामला प्रयागराज के नैनी कोतवाली अंतर्गत अरैल पुराने घाट का है। बताया जा रहा है कि वाराणसी के पांडेय हवेली की रहने वाली एक युवती प्रयागराज के नैनी में एक अपार्टमेंट में किराए पर रहती है।
युवती का दावा था कि उसके सामानों में किसी ने काला जादू कर दिया है। उसने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसके पिता की मौत वस्तुओं पर काले जादू के कारण हुई थी। अब उसकी मां भी बीमार हैं। ऐसे में वह इन सामानों को नदी में प्रवाहित करना चाहती है। उसने कहा कि इस सामानों को यदि दूसरा कोई भी इस्तेमाल करेगा तो उनके साथ भी कोई अनहोनी हो सकती है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सामान नदी में प्रवाहित करने से रोका। काफी समझाने के बाद युवती अपनी जिद से पीछे हटी और सामान लेकर वापस जाने को तैयार हुई।