हम हर नागरिक को देश की उन्नति और प्रगति में भागीदार मानते हैं।
पहले देश के विकास में बनावटी बाधाएं खड़ी करके रखी गई थी, जिससे युवाओं महिलाओं और किसानों के लिए अवसर कम होते गए लेकिन एनडीए के निरंतर प्रयासों से अब यह स्थिति बदल रही है ।एनडीए ने बिहार में बिजली, पानी, सड़क, इलाज, शिक्षा, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में बहुत काम किया ।
मूल आवश्यकताओं की पूर्ति के बाद अब यह दशक बिहार की आकांक्षाओं की पूर्ति का है ।
एनडीए का प्रत्येक साथी इन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करने के लिए तत्पर है ।” उन्होंने आगे लिखा, “बिहार में को अभाव से आकांक्षा की ओर ले जाना एनडीए सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है । हर गरीब को पक्का घर देना हो, घर-घर शौचालय बनाना हो, घरों में नल से जल देना हो, बिजली पहुंचाना हो, गैस कनेक्शन देना हो, हर गरीब को बैंक से जोड़ना हो यह सब बिहार वासियों के वोट की ताकत से ही संभव हो पाया है। “
श्री मोदी ने पत्र में कहा है कि बिहार की बहनों बेटियों की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं भी अब निरंतर बढ़ रही है। उनको शौचालय की सुविधा मिली तो उनमें सुरक्षा का एहसास आया। उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना का घर मिला तो चिंता कम हुई । जनधन खाता खुला, मुद्रा योजना से बैंक लोन मिला तो नया आत्मविश्वास जागा ।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा है समाज में आत्मविश्वास तब और बढ़ता है जब जन्म से लेकर बुढ़ापे
तक संपूर्ण सुरक्षा कवच मिले बीते वर्षो में एनडीए ने गर्भावस्था से लेकर बुढ़ापे के पेंशन और बीमा
तक की सुरक्षा दी आज बिहार का गरीब से गरीब परिवार भी गंभीर बीमारी का इलाज देश में कहीं
भी मुफ्त में करा पा रहा है ।
प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि जल शक्ति को लेकर केंद्र सरकार के प्रयास भी आज बिहार में
लोगों को एनडीए की तरफ आकर्षित कर रहे हैं । एनडीए हर घर जल के सपने को पूरा करने के
लिए कृत संकल्प है । इससे करोड़ों लोगों विशेषकर महिलाओं के जीवन स्तर में बहुत बड़ा सुधार
आएगा । उन्होंने कहा,” कनेक्टिविटी से प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाना एनडीए की पहली प्राथमिकता है।
अच्छे एयरपोर्ट्स, वाटरपोर्ट्स, बेहतर रोड के लिए बिहार में लगातार काम हो रहा है। कनेक्टिविटी जितनी ज्यादा बढ़ेगी उतना ही गरीब, किसान, नौजवान और मध्यम वर्ग की ” इज ऑफ लिविंग” में भी सुधार आएगा । बिहार को आधुनिक बनाने के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का बड़ा योगदान होगा। आज बिहार प्रधानमंत्री ग्राम ऊर्जा गंगा योजना का बड़ा हिस्सेदार है ।
बिहार गैस बेस्ट इकोनामी का अंग भी बन रहा है । आज बिहार में सीएनजी आधारित ट्रैफिक व्यवस्था का नेटवर्क भी तैयार हो रहा है । गंगा जी पर बन रहे पहले इनलैंड वॉटर वे से भी बिहार को बहुत लाभ होगा ।”
श्री मोदी ने अपने पत्र में कहा,” आज बिहार में दुकान या फैक्ट्री चलाने वाले, इंजीनियर, डॉक्टर से लेकर रेहड़ी-पटरी वाले तक हर कोई भय मुक्त होकर अपना काम कर रहा है । आज जब यहां के लोग आत्मनिर्भर बिहार के संकल्प को पूरा करने में जुटे हैं तो इसके पीछे एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की ठोस बुनियाद है ।मातृभाषा में शिक्षा के निर्णय का बिहार ने हृदय से स्वागत किया है। इससे प्रतिभाशाली युवाओं के लिए नए अवसर के द्वार खुलेंगे ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार वासी स्वामित्व योजना का भी बहुत उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे
हैं । इन मजबूत कदमों से आम लोगों का सशक्तिकरण होगा और उन्हें गरिमा पूर्ण जीवन मिलेगा।”
प्रधानमंत्री ने पत्र के अंत में लिखा,” साथियों बिहार में वोट पड़ रहा है जात पर नहीं विकास पर,
झूठे वादों पर नहीं पक्के इरादों पर कुशासन पर नहीं सुशासन पर, भ्रष्टाचार पर नहीं ईमानदारी
पर, अवसरवादीता पर नहीं आत्मनिर्भरता के विज़न पर।
मैं बिहार वासियों के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं । बिहार के विकास में कोई कमी ना आए
विकास की योजनाएं अटके नहीं, भटके नहीं , इसलिए मुझे बिहार में नीतीश की सरकार की जरूरत
है । मुझे विश्वास है डबल इंजन की ताकत इस दशक में बिहार की को विकास की नई ऊंचाई पर
पहुंचाएगी ।
शिवा सूरज
वार्ता