Tiger-3 the third part of the film is also going to made

Mumbai Filmi Beats बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस का दिल बहलाते रहते हैं।

सलमान की हर फिल्म मास एंटरटेनर होती हैं, जो हर वर्ग के साथ कनेक्ट कर जाती हैं। इसी के चलते उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित करती है। एक था टाइगर फ्रेंचाइजी सलमान की बड़ी फिल्मों में शुमार है।


साल 2012 में शुरू हुआ सलमान खान का यह सफर 2017 में टाइगर जिंदा है के साथ और बड़ा और बेहतर हो गया था। अब खबर है फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनने जा रहा है। इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन ट्विटर पर हैशटैग टाइगर3 ट्रेंड कर रहा है। फैंस को पूरी उम्मीद है कि 2022 में उन्हें सलमान खान से बड़ी ईदी मिलने जा रही है। फैंस अपनी इस खुशी को ट्विटर पर साझा कर रहे हैं।

एक यूजर लिखते हैं सलमान खान ऐसी फिल्में डिजर्व करते हैं।

सलमान टाइगर के रूप में जोरदार वापसी करेंगे। दूसरे यूजर ने लिखा, हमे किक 2 के बाद तुरंत टाइगर 3 चाहिए। अब फैंस की यह एक्साइटमेंट हैरान नहीं करती है। एक था टाइगर न सिर्फ बॉलीवुड के लिहाज से बल्कि सलमान खान के लिए भी बड़ी फिल्म है। उनकी इस फ्रेंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर तो कई रिकार्ड तोड़े ही हैं, इसके अलावा बतौर एक्टर उन्हें भी बेहतरीन मौका दिया है। ऐसे में टाइगर 3 को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।


उल्लेखनीय है कि, इस फ्रेंचाइजी में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ की केमिस्ट्री चार चांद लगाती है। केमिस्ट्री के अलावा इस फ्रेंचाइजी में कैटरीना ने भी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेज परफॉर्म किए हैं। ऐसे में इसके थर्ड पार्ट में क्या खास देखने को मिलता है, इस पर सभी की नजरें होगी।


वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की तैयारी में लगे हुए हैं। फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले दबंग 3 का निर्देशन किया था। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। राधे का बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब से क्लैश देखने को मिलेगा।

Previous articleकांग्रेस सांसद राम्या हरिदास ने भाजपा सांसद जसकौर मीणा पर मारपीट का आरोप लगाया
Next articleकिसान को कर्ज चुकाने का मिला नोटिस आया अटैक अस्पताल ले जाते हुई रास्ते में मौत