76 साल की ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस कैथी बेट्स ने पिछले कुछ सालों में करीब 100 पाउंड यानी लगभग 45 किलो वजन कम कर सबको चौंका दिया है। सबसे खास बात ये है कि इसके लिए उन्होंने न तो कड़ी डाइटिंग की, न ही किसी खास वर्कआउट का सहारा लिया। कैथी बेट्स ने बताया कि उन्होंने बेहद आसान और संतुलित तरीके से, पूरे 6 साल की मेहनत में ये बदलाव हासिल किया। उनके इस कमाल के ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को भी हैरान कर दिया है।
कैथी बेट्स ने घटाया 100 पाउंड वजन
एक्ट्रेस कैथी ने हाल ही में वैरायटी के साथ हुए इंटरव्यू में बताया कि पिछले छह सालों में उन्होंने 100 पाउंड वजन कम किया है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए एक गेम चेंजर रहा है। मुझे सच में नहीं लगता कि मैं अपने कॉलेज के दिनों से इतनी पतली रही हूं।’
मोटापे से होने लगीं थीं ये परेशानी
उन्होंने बताया कि मेरे लिए चलना मुश्किल हो गया था। कोई भी काम करने में सांस फूलने लगती थी। लेकिन साल 2019 जब उन्हें डायबिटीज हो गया तो वजन कम करने की ठान ली। एक्ट्रेस ने 60 पाउंड वजन कम करने का टारगेट रखा और उससे कहीं ज्यादा हासिल कर दिखाया।
माइंडफुल ईटिंग से घटाया वजन
कैथी बेट्स ने वजन घटाने को जारी रखा जिसमें उन्होंने अपनी भतीजी से माइंडफुल ईटिंग के बारे में जाना और फॉलो किया। इससे तेजी से वजन कम होने लगा। बेट्स ने बताया, जब आप 20 से 30 मिनट तक खाना खाते हैं तो आपका शरीर और दिमाग इस बात को जान पाते हैं कि आपने पर्याप्त मात्रा में खा लिया। आपको भी इससे फुल होने का अहसास होता है। इसे माइंडफुल ईटिंग कहा जाता है। जबकि सिर्फ 5 मिनट में खाना खत्म कर देने से दिमाग को खाने और पेट भरा होने का सिग्नल तक नहीं मिल पाता है। जिससे आपको और खाने की क्रेविंग होती है। लेकिन माइंडफुल ईटिंग के बाद आपको जल्दी खाने का मन नहीं करता है और वजन घटाने में आसानी होती है।
2 Comments
Touche. Solid arguments. Keep up the good spirit.
Hi there Dear, are you genuinely visiting this
web page daily, if so afterward you will definitely obtain nice know-how.