देशभर मंडियों में टमाटर के दाम एक बार फिर से आसमान छू रहे हैं। बाजार में बढ़ते दामों का असर आम जनता पर साफ-देखने को मिल रहा है। बता दें कि इन दिनों दिल्ली–NCR समेत उत्तर भारत के कई शहरों में टमाटर के दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गए है। वहीं, पिछले महीने बाजार में टमाटर की कीमत 20 से 25 रुपये किलो बिक रहे थे। इस महंगाई के कारण आम लोगों की जेब पर बोझ बढ़ता जा रहा है, लेकिन किसानों को बढ़ते दामों से काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है।
थोक बाजार में भी हुआ टमाटर महंगा
- दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर के दाम 35 प्रति किलो पहुंच गया है।
- बेंगलुरु से आने वाला टमाटर की कीमत भी अब 40 रुपये किलो है।
क्यों बढ़ रहे दाम ?
कृषि मंत्रालय के अनुसार, टमाटर की आपूर्ति कम होने से कीमत बढ़ी है। पहले टमाटर राजस्थान और हरियाणा से आया था। लेकिन कम दाम होने से किसानों ने टमाटर को बेचना बंद कर दिया, लेकिन अब टमाटर केवल हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के करनाल, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक से आ रहा है। भीषण गर्मी के कारण टमाटर जल्दी खबर हो रहे हैं, जिस वजह से आपूर्ति बहुत कम हुई है।
किसानों को हुआ मुनाफा
पिछले 2 सालों से प्याज और आलू की खेती में किसानों को बहुत नुकसान हुआ। लेकिन अब टमाटर के बढ़ते दामों से किसानों को काफी मुनाफा हुआ है।
कब सस्ते होंगे टमाटर
खबरों के मुताबिक, अगले 1, 2 महीने तक टमाटरों की कीमते और भी अधिक बढ़ सकती है क्योंकि गर्मी और बारिश ज्यादा होने के कारण टमाटर खराब हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: पुरानी कार पर पाएं प्रीमियम दाम, बेचने से पहले अपनाएं ये खास टिप्स