इंदौर शहर में किन्नर समुदाय के दो गुटों के बीच काफी समय से चल विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश की है, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इस हादसे के दौरान भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पुलिस कमिश्नर से मिला। बताया जा रहा है कि विवाद का कारण 150 करोड़ रूपये की संपत्ति और वसूली का मामला है।
किन्नरों ने पिया फिनाइल
दरअसल, रात के समय में नंदलालपुरा इलाके में एक गुट के 24 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे समुदाय में हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि किन्नर समाज की सोनम भास्कर का कहना है कि विवाद ट्रेनों में नेग (वसूली) के हिस्से को लेकर शुरू हुआ था। एक गुट ने दूसरे गुट को हिस्सा देने से मना कर दिया, जिसके बाद धमकियां मिलने लगीं। सोनम ने कहा, “हमें हिस्सा न देने पर मारपीट की गई साथ ही आत्महत्या की कोशिश सिर्फ माहौल बनाने के लिए की गई थी। इसकी जांच होनी चाहिए।
इस मामले में दूसरे पक्ष अधिवक्ता सचिन सोनकर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एक मुस्लिम किन्नर हिंदू किन्नरों पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहे हैं और मना करने पर HIV का इंजेक्शन लगाने की धमकी भी दी जा रही है। सोनकर ने यह भी कहा कि यह विवाद अब धार्मिक रंग ले चुका है और दोनों गुटों के बीच आर्थिक और सामाजिक टकराव बढ़ता जा रहा है।
असली और नकली किन्नरों के बीच विवाद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें सांसद, विधायक और नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा शामिल थे, पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा। सुमित मिश्रा का कहना है कि “हमने पुलिस से अपील की है कि वह असली और नकली किन्नरों के बीच विवाद खत्म करने के लिए सभी की मेडिकल जांच और पंजीकरण कराया जाए। वसूली के नाम पर हो रही अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई हो।
शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई
यह विवाद किन्नर समाज के लिए काफी शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि यह धार्मिक टकराव में बदल न जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि समुदाय में पंजीकरण और कानूनी सहायता की जरूरत है। पुलिस ने दोनों गुटों को चेतावनी दी है कि शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इंदौर प्रशासन अब इस मामले को संवेदनशीलता से संभालने की कोशिश कर रहा है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी और ट्रंप के बीच रूस समझौते पर नहीं हुई कोई बातचीत’, भारत ने दावे को किया खारिज