अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज सोमवार को घोषणा की है। अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर अब 100% तक का टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का कहना है कि यह अहम कदम अमरीकी फिल्म उद्योग को फिर से मजबूत करना और ‘मेड इन अमेरिका’ नीति को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है।
विदेशों में बनी फिल्म
दरअसल, ट्रंप का कहना है कि विदेशों में बनी फिल्मों ने अमरीका से फिल्म निर्माण का कार्य छीन लिया है, ठीक वैसे ही जैसे किसी बच्चे से उसकी कैंडी छीन ली हो। ट्रंप ने इसे गंभीर समस्या बताया है कि कैलिफोर्निया के साथ कई राज्य इस वजह से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कैलिफोर्निया के गवर्नर पर तंज कसते हुए लिखा कि राज्य अपने कमजोर नेतृत्व के कारण इस समस्या का सामना कर रहा है।
फर्नीचर पर लगाया भारी शुल्क
ट्रिम के मुताबिक, टैरिफ केवल फिल्मों और ही नहीं है बल्कि अमेरिका के फर्नीचर उद्योग को भी नुकसान हुआ है क्योंकि यह चीन और अन्य देशों को भी सौंप दिया है। इसी कारण से विदेशों में भी फर्नीचर पर भी भारी शुल्क लगाया जाएगा। यह खासकर उन देशों पर टैरिफ लागू होगा जो अमेरिका में उत्पादन नहीं करते हैं।

अमरीका नीति को मजबूत करने की दिशा
डोनल्ड ट्रंप ने अभी यह नहीं बताया है कि यह टैरिफ डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म या अंतर्राष्ट्रीय सह –निर्माण फिल्मों पर लागू होगा या नहीं। लेकिन यह नई नीति अमरीका की ‘मेड इन अमेरिका’ नीति को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है।
अमरीका में हुए तेजी से लोकप्रिय
अमरीका फिल्म इंडस्ट्री दुनिया में सबसे ज्यादा मजबूत है और हॉलीवुड को वैश्विक स्तर पर एक ब्रांड माना जाता है, लेकिन कुछ सालों में कोरिया फिल्में और ड्रामा अमेरिका में ज्यादा छाया हुआ है। इसके अलावा चीन और हांगकांग की मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों की अमरीका में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

चीनी फिल्में होती है रिलीज
कैलिफोर्निया में चीनी समुदाय की संख्या ज्यादा होने के वजह से वहां चीनी फिल्में भी बड़ी रिलीज होती हैं। इसके अलावा भारत, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको और यूरोप की फिल्मों को भी अमेरिकी दर्शक पसंद कर रहे हैं।
नई घोषणा
ट्रंप की नई घोषणा विदेशी फिल्म निर्माताओं और अमेरिकी दर्शकों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है। यदि यह टैरिफ लागू हुआ तो विदेशी फिल्मों की कीमत अधिक बढ़ सकती है और अमेरिका में रिलीज़ पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही यह अमेरिका और इन देशों के बीच व्यापार संबंधों पर भी प्रभाव डाल सकता है।
अमेरिकी उद्योगों को मजबूत करना
ट्रंप के इस अहम कदम से यह साफ है कि ट्रंप का उद्देश्य अमेरिकी उद्योगों को मजबूत करना है और रोजगार बढ़ाना है। उन्होंने पहले भी चीन और भारत समेत कई देशों और उत्पादों पर टैरिफ लगाए हैं। अब फिल्म और फर्नीचर उद्योग पर यह नया टैरिफ उनके ‘मेड इन अमेरिका’ नीति को और आगे बढ़ाने का संकेत है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, राव नरेंद्र बने प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र हुड्डा को मिली CLP की कमान



