Tv News – जानी-मानी अभिनेत्री रीता भादुड़ी कई दिनों से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। जिसके बाद उनका सोमवार रात निधन हो गया। वे 62 साल की थी, और काफ़ी शानदार कलाकार थी।
उन्होंने करीब 70 फिल्मों और 20 से ज्यादा धारावाहिकों में काम किया था। फिलहाल वे स्टार भारत चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक निमकी मुखिया में दादी के किरदार में नजर आ रही थीं।
जानकारी के मुताबिक रीता भादुड़ी काफी समय से किडनी की समस्या को लेकर परेशान चल रहीं थीं। हर दूसरे दिन उनको डायलिसिस करना पड़ता था। बता दे की बीते 10 दिनों से वे वेंटलेटर पर थीं। उन्होंने अपने इस जीवन में कई ऐसी फिल्में दी जो आज तक चर्चा में हैं। उनकी विरासत, हीरो नंबर वन, रंग और दलाल समेत कई फिल्मों की आज भी चर्चा की जाती हैं। वहीं दूसरी तरफ साराभाई वर्सेस साराभाई, कुमकुम और अमानत धारावाहिक में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाईं। बताते चले की उनका अंतिम संस्कार अंधेरी के पारसीवाड़ा में आज दोपहर 12 बजे किया गया।