(TV and film producers)महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शूट शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद टीवी और फिल्म के प्रोड्यूसर्स और उनकी टीम ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
तैयारियों के बारे में ये रिश्ते हैं प्यार के’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया की ‘ये बहुत ही
पॉजिटिव चीज हुई है, कि महाराष्ट्र सरकार ने शूट शुरू करने की परमिशन दे दी है, क्योंकि
एंटरटेनमेंट एक ऐसी चीज है जिसने लोगों को बंधकर रखा हुआ है। लॉकडाउन से पहले भी और
अब लॉकडाउन में भी, सारा परिवार जुड़ता है सीरियल्स से।
उन्होंने बताया,काम शुरू करने का प्रोसीजर अब शुरू हो गया है, लेकिन ये एक प्रोड्यूसर नहीं
बल्कि इंडस्ट्री की बात है। पूरी इंडस्ट्री पर यह सब लागू होगी और जब हमारी प्रोड्यूसर बॉडी को
शूटिंग की परमिशन का पता चलेगा हम जल्द से जल्द शूटिंग शुरू कर देने वाले है।
फिलहाल तो अभी तैयारियां चल ही रही है और हम गाइडलाइन्स को भी फॉलो जरूर करने वाले है।
हालांकि शूट तभी शुरू होगा जब प्रोड्यूसर बॉडी बताएगी। वैसे शूट पर जाने के लिए जितनी तैयारी
प्रोड्यूसर्स कर रहे हैं, एक्टर्स भी उतने ही एक्साइटेड हैं।