दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान गैरजिम्मेदार रिपोर्टिंग करने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केरल के दो न्यूज चैनलों के प्रसारण पर 48 घंटों के लिए रोक लगा दी है।
प्रसारण को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पाया गया। गौरतलब है कि मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए टीवी चैनलों को धर्म या समुदाय पर हमला करने वाली सामग्री से परहेज करने को कहा था।
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पिछले महीने दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान सभी निजी सेटेलाइट टीवी चैनलों को परामर्श जारी कर उनसे हिंसा फैलाने या राष्ट्रविरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा देने वाली सामग्री के प्रति सावधानी बतरने को कहा था। मंत्रालय ने शुक्रवार को केरल से प्रसारित होने वाले दो चैनलों को गाइडलाइन्स के उल्लंघन का दोषी पाया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया था परामर्श
परामर्श में कहा गया था,‘यह दोहराया जाता है कि सभी टीवी चैनलों को सलाह है कि वे किसी भी ऐसी सामग्री को लेकर सावधानी बरतें, जिनसे हिंसा भड़क सकती है। जो कानून व्यवस्था के विरूद्ध कुछ हो या जो राष्ट्रविरोधी दृष्टिकोण को बढ़ावा देता हो।