मुंबई हिंदुत्व की राजनीति में नया तड़का शिवसेना ने लाया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी को लेकर विजयादशमी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, ‘आप ऐसे देशों में गए, जिसे हमने भूगोल की पाठ्यपुस्तकों में भी नहीं देखा होगा लेकिन आप अबतक अयोध्या क्यों नहीं गए?’ उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, ‘मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा।’
भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, यह अप्रोच काम नहीं करेगा… मंदिर का निर्माण कीजिए या स्वीकार कर लीजिए कि यह भी एक जुमला था।’ आपको बता दें कि राम मंदिर मसले को लेकर बीजेपी पर दबाव बढ़ रहा है। इससे पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने विजयादशमी पर अपने भाषण में कहा कि केंद्र को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।
मुंबई में दशहरा रैली में उद्धव ने कहा कि जिन्हें लगता है कि हिंदुत्व मर गया है, वे जान लें कि हम अभी भी जिंदा हैं। शिवसेना कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में लगे उद्धव ने कहा, ‘हम उन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं, जिन्हें लगता है कि हिंदुत्व मर गया है। हम अभी भी जिंदा हैं। हमें दुख है कि अभी तक राम मंदिर नहीं बनाया गया है। मैं 25 नवंबर को अयोध्या जा रहा हूं।’
अयोध्या मिशन से पहले आदित्य ठाकरे ने बनाई खास योजना
मुंबई में शिवाजी पार्क और शिवसेना भवन के आसपास शिवसेना द्वारा लगाए गए ‘चलो अयोध्या’ के बड़े-बड़े पोस्टर आगामी चुनावों में भगवा राजनीति के ध्रुवीकरण का शंखनाद कर रहे हैं। शिवाजी पार्क मैदान में हर साल होने वाली शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली से दो दिन पहले लगाए गए इन पोस्टरों से यह साफ हो गया है कि शिवसेना इस बार हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को पटखनी देने की कोशिश कर रही है।