Aadhaar Update: जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि आधार कार्ड एक जरूरी कागजात है। दरअसल, यह बैंक से लेकर बच्चों के स्कूल और ऑफिस में बहुत उपयोगी होता है। इसलिए समय समय पर UIDAI आधार कार्ड के फीचर्स में अपडेट करता रहता है। इसी क्रम में UIDAI ने आधार को और सुरक्षित बना दिया है।
बता दें कि अब नए आधार कार्ड में कई बेहतरीन फीचर्स को जोड़ा गया है, जिसके तहत आप असली या फिर नकली आधार का तुरंत पता लगा लेंगे।
ऐसे करें असली और नकली आधार की पहचान
- आधार में नए फीचर्स के साथ फोटो वाला QR कोड को शामिल किया जाएगा, जिससे कार्ड असली है या नकली – यह कुछ ही सेकेंड में पता चल जाएगा।
- QR कोड स्कैन करते ही नाम, फोटो और जरूरी जानकारी तुरंत स्क्रीन पर आ जाएगी।

इस नए फीचर्स का क्या है फायदा?
- बैंक खाता, सिम कार्ड या लोन लेने में वेरिफिकेशन सेकंडों में पूरा होगा।
- सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन, सब्सिडी और छात्रवृत्ति में पहचान करने के साथ जांच में तेज और आसान होगी।
- दिन पर दिन हो रहे फर्जी आधार कार्ड से धोखाधड़ी पर रोक लगेगी।
कैसे मिलेगा नया आधार कार्ड?
- अगर आप भी नए आधार बनवाने जा रहे हैं, तो अब आपको सीधे फोटो वाले QR कोड के साथ कार्ड मिलेगा।
- वहीं, अगर आल पुराने आधार धारक चाहें तो रि-प्रिंट या अपडेट प्रक्रिया के जरिए नया कार्ड पा सकते हैं।

UIDAI का मुख्य उद्देश्य
खबरों के मुताबिक, UIDAI का लक्ष्य है कि देशभर में ऑफलाइन पहचान प्रक्रिया को सुरक्षित, तेज और आसान बनाया जाए, ताकि हर एक भारतीय नागरिक की पहचान तुरंत सत्यापित की जा सके।
ये भी पढ़ें: Bihar CM Oath Ceremony: नीतीश कुमार 10वीं बार बने मुख्यमंत्री, 27 मंत्रियों ने ली शपथ, नई सरकार ने संभाला कामकाज



