Government Job: सरकारी नौकरी की दिन-रात तैयारी करने वाले युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एक बढ़िया मौका लेकर आई है। यूपी पुलिस ने अपने कई खाली पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विभाग ने पहल ही एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) में करीब 4543 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
बता दें कि इस वैकेंसी में सब-इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर PAC, विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर और महिला PAC वाहिनियों में विभिन्न पद शामिल हैं। आइए सरकारी वैकेंसी से जुड़ी हर एक डिटेल यहां जानें।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है। ध्यान रहे कि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि भी 11 सितंबर तय की गई है। हालांकि, इस भर्ती का आवेदन शुल्क एडजस्टमेंट की सुविधा 13 सितंबर 2025 तक है।
पदों का वितरण
- इस भर्ती में सबसे अधिक पद 4242 सब-इंस्पेक्टर पर निकले हैं।
- प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद,
- विशेष सुरक्षा बल के प्लाटून कमांडर के 60 पद
- बदायूं, लखनऊ तथा गोरखपुर में गठित महिला PAC वाहिनियों के लिए 106 पद
- इन सभी पदों पर उम्मीदवारों को उम्र में 3 साल की छूट दी गई है।
यूपी पुलिस भर्ती 2025
वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य
इस भर्ती में सभी उम्मीदवारों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना अनिवार्य है। OTR प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवार को हाल की पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं। साथ ही, परीक्षा के हर चरण में e-KYC की जाएगी, जिसमें PHOTO, FINGERPRINT और IRIS स्कैन आदि जरूर शामिल है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों को पास करना होगा।
- पहला चरण लिखित परीक्षा
- दूसरा अभिलेख सत्यापन
- तीसरा शारीरिक दक्षता परीक्षण
ऐसे करें यूपी पुलिस भर्ती में अप्लाई
इच्छुक अभ्यर्थियों इस भर्ती में आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट [uppbpb.gov.in](http://uppbpb.gov.in) पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन जरूर पढ़ ले ताकि पात्रता मानदंड, शारीरिक मापदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट हो जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार uppbpb.gov.in की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का पर्यावरण के लिए नया प्रोजेक्ट, गाय के गोबर से गाड़ियां करेंगी लंबी दूरी तय, जानें कैसे