उत्तर प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग के दौरान गाज़ीपुर का रहने वाला एक रिक्रूट अपने पिता के साथ देवरिया SP दफ्तर पहुंच गया और PRO से मिलकर इस्तीफा देने की बात कही। यह सुनकर PRO डॉ. महेंद्र कुमार भी हैरान रह गए। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो रिक्रूट ने बताया कि वह सुबह चार बजे नहीं उठ सकता, उसे आठ बजे तक सोने की आदत है, इसलिए वो ट्रेनिंग में शामिल नहीं हो पाता।
उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती पूरी होने के बाद अब ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में देवरिया के पुलिस लाइन में भी रिक्रूट्स की JTC (जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) प्रशिक्षण चल रहा है। लेकिन यहां एक अजीब मामला सामने आया, जब ट्रेनिंग कर रहा एक रिक्रूट सोमवार को इस्तीफा देने के लिए SP दफ्तर पहुंच गया।
रिक्रूट ने बताया कि उसे सुबह चार बजे उठना मुश्किल होता है, जबकि ट्रेनिंग तड़के ही शुरू हो जाती है। PRO ने रिक्रूट और उसके पिता को समझाया कि शुरुआत में कठिनाई होती है, लेकिन धीरे-धीरे आदत बन जाती है। समझाने-बुझाने के बाद रिक्रूट इस्तीफा देने का इरादा छोड़ते हुए SP से मिले बिना ही लौट गया। फिलहाल यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि लखनऊ में 15 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सिपाही भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इसके बाद 17 जून से पूरे राज्य में JTC प्रशिक्षण शुरू हुआ। देवरिया ट्रेनिंग सेंटर में अयोध्या, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और गाज़ीपुर के चयनित अभ्यर्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
यहां एक महीने JTC प्रशिक्षण के बाद इन्हें 9 महीने की एडवांस ट्रेनिंग के लिए अन्य ट्रेनिंग सेंटरों पर भेजा जाएगा, जिसके बाद इनकी पोस्टिंग होगी। लेकिन ट्रेनिंग शुरू होने के महज 5वें दिन ही इस तरह की शिकायत ने सबको चौंका दिया है।
1 Comment
Could you emaіl me with any hints about how you made your blog look like
this, Id be thankful.
My wеbpage Inclusive communication hub