लखनऊ के चौक इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी (45) ने अपनी पत्नी सुचिता (43) और बेटी ख्याति (16) के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना अशरफाबाद कॉलोनी में हुई जहां पूरा परिवार मृत पाया गया।
क्या लिखा था सुसाइड नोट में?
शोभित ने आत्महता से पहले एक नोट लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी मजबूरी बताई:
- बैंक का कर्ज चुकाने में असमर्थ थे
- लोन की रकम लगातार बढ़ती जा रही थी
- खुद को पूरी तरह अकेला महसूस कर रहे थे
- परिवार के कुछ लोगों ने मुसीबत में साथ नहीं दिया
परिवार के साथ गए थे अयोध्या
घटना से ठीक एक हफ्ते पहले शोभित अपने परिवार के साथ अयोध्या और नीमसार मिश्रिख घूमने गए थे। लौटने के बाद वे पूरी तरह सामान्य लग रहे थे। रविवार रात वे अपने भाई को प्रसाद देने भी गए थे।
कैसे मिली घटना की जानकारी?
सोमवार सुबह 4:30 बजे शोभित की बेटी ख्याति ने अपनी मौसी को फोन करके बताया कि माता-पिता की तबीयत खराब है। जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर तीनों को बेहोश पड़ा पाया गया।
पुलिस को मिला नया सुराग
जांच में पता चला कि शोभित की ससुराल वालों से संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसके चलते उनके साले विवेक और साली मुदिता के खिलाफ आत्महता के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसियों को नहीं था भरोसा
शोभित के दोस्त और पड़ोसी बताते हैं कि वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले इंसान थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठाएंगे। उनकी दुकान ‘जुगल फैशन पॉइंट’ राजाजीपुरम में थी और बेटी लखनऊ पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी।
मदद के लिए सामने मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक समस्याओं को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थितियों में परिवार और दोस्तों का सहयोग बेहद जरूरी होता है।
[/expander_maker]
1 Comment
You actually make it appear really easy along with your presentation however I
in finding this topic to be actually something that I think I would by no means understand.
It seems too complicated and very wide for me.
I’m having a look ahead in your subsequent submit, I’ll attempt to get the cling of it!