Upcoming Vivo Phone – मार्केट में आए दिन नए नए स्मार्टफोन लांच किए जा रहें हैं।
लगातार बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए कंपनी अपने नए नए स्मार्टफोन मार्केट में उतर रहीं हैं। हालही में Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V 11 Pro को मार्केट में उतारा था। अब कंपनी अपना नया फ़ोन मार्केट में लांच करने का सोच रहीं हैं। उम्मीद हैं की जल्द ही कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z 1 लांच करेगी। हालांकि ये फ़ोन ग्लोबली लांच किया जा चूका हैं। लेकिन अभी भारत में इस फ़ोन को लांच नहीं किया गया हैं। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की लगभग 20 हज़ार की कीमत वाला ये फ़ोन भारत में जल्द लांच किया जाएगा।
इस फ़ोन के बारे में कुछ खास बातें
Vivo Z 1 में कंपनी ने Operating System – Android OS, v8.1 (Oreo) दिया हैं। ये फ़ोन ड्यूल सिम फ़ोन होगा। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की ये फ़ोन Red, Black, Blue कलर के साथ मार्केट में उतर सकता हैं। इस फ़ोन का Screen size – 6.26 inches के साथ Screen resolution 1080 x 2280 pixels दिया जाएगा। बात करें Processor की तो इस फ़ोन में Octa Core (Quad 2.2GHz + Quad 1.8GHz) . वहीं इसकी Internal Storage 64 GB जबकि RAM4 GB दी गई हैं। आप चाहे तो इस की Storage को आप 256 GB तक कर सकते हैं।
वीवो के स्मार्टफोन अगर जाने जाते है तो वो उसके कैमरे के कारण। बता दे की इस फ़ोन का Primary camera -13 MP + 2 MP Dual Camera with LED Flash के साथ मिलेगा। वहीं Front Camera 12 MP (f/2.0) दिया गया हैं। बता दे की Camera Video Recording 1080p@30fps पर होगी। इसके अलावा Camera के अलग अलग Features भी दिए गए हैं। जिसमें आपको AI scene recognition, AI beauty recognition, HDR, Panorama जैसे Features मिलेगा। बता दे की इस फ़ोन में Sensors भी दिए गए हैं ,जिसमे Fingerprint Sensor, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass मौजूद होंगे। इसके अलावा Face Unlock, AI Camera जैसे Features भी दिए गए हैं।