उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका आउटफिट नहीं बल्कि उनका सूजा हुआ चेहरा है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके होंठ और चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है।
हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया।
खुद का उड़ाया मजाक
वीडियो में उर्फी ने लिखा, “मेरे बॉयफ्रेंड ने कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुला लेती हूं। सच ही है।”
इसी बीच उनकी बहन भी चिढ़ाती दिख रही हैं और पूछती हैं, “तुम कुछ बोल भी पा रही हो?” उर्फी हँसते हुए जवाब देती हैं।
क्यों सूजे उर्फी के होंठ ?
https://www.instagram.com/reel/DMaFmCht0fE/?utm_source=ig_web_copy_link
20 जुलाई को उर्फी ने बताया था कि उन्होंने लिप फिलर्स हटवा दिए हैं।
गलत तरीके से किए गए लिप फिलर्स के कारण उनका चेहरा और होंठ सूज गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह दोबारा लिप फिलर्स नहीं करवाएंगी।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
वीडियो वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं। किसी ने कहा, “सिंचेन की बहन लग रही हो”, तो किसी ने लिखा, “यार बस यही कॉन्फिडेंस चाहिए लाइफ में।”
कई यूजर्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की।
उर्फी का नया रुख: नेचुरल ब्यूटी
उर्फी ने लिप फिलर्स हटवाने का पूरा प्रोसेस भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
उन्होंने माना कि वह अब नेचुरल लुक पर ही भरोसा करेंगी और दोबारा कोई कॉस्मेटिक प्रक्रिया नहीं कराएंगी।
यह भी पढ़े :
सैयारा पर सेंसर का ब्रेक, रिलीज से पहले ही कट लग गया!