अमेरिका ने शुक्रवार को अफगानिस्तान में मैडेन शहर की मेयर जरीफा गफारी के पिता की हत्या की निंदा की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने एक बयान में कहा, “अमेरिका मेयर जरीफा गफारी के पिता अब्दुल वास गफारी की काबुल में हुई हत्या की निंदा करता है।”
श्री पोम्पेओ ने कहा कि जब से उन्होंने मेयर गफारी को मार्च 2020 में अंतर्राष्ट्रीय महिला सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया, तब से गफारी पर दो बार हत्या के प्रयास हो चुके हैं।
श्री पोम्पेओ ने कहा कि अधिकारियों को इस मामले में न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।
गौरतलब है कि बीते पांच नवंबर को अज्ञात हमलावरों ने अफगानी सेना में कर्नल रहे अब्दुल वासे गफारी की उनके घर के सामने हत्या कर दी थी।
शुभम
वार्ता