उत्तर प्रदेश के बरेली में आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘I LOVE MUHAMMAD’ पोस्टर विवाद को लेकर काफी बवाल मच गया। मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग सड़को पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौलाना तौकीर रजा के सड़क पर उतरने के ऐलान के बाद माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाजी भी की और बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन भीड़ नहीं मानी और हालत काबू से बाहर होते दिख रहे थे, तभी पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद से शहर में तनाव का माहौल बन गया है।
डीएम के जरिए ज्ञापन भेजेंगे
बरेली में जुमे के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद चल रहा था। मौलाना तौकीर रजा ने इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे इस मामले में राष्ट्रपति को डीएम के जरिए ज्ञापन भेजेंगे। उनके इस ऐलान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस बरेली में हाई अलर्ट पर थी। जिसमे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी।
इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर इलाके को छावनी में बदल दिया गया। श्यामगंज मंडी रोड पर बैरिकेडिंग की गई और भारी पुलिस बल तैनात की गई है।
भीड़ हुई बेकाबू
दरअसल, दोपहर के समय में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर जुलूस निकालकर नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जमा हो गई।
जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश भी की थी, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद कुछ ही मिनटों में भीड़ भागने लग गई। इस दौरान श्यामगंज में दुकानें भी बंद करा दी गईं हैं।
पुलिस हुई अलर्ट
पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पहले से ही हजारों जवानों को तैनात किया था। मौलाना तौकीर रजा के ऐलान के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर था। फिलहाल, शहर में तनाव का माहौल है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: ICC ने सूर्यकुमार यादव पर लगाया 30% जुर्माना, बीसीसीआई ने फैसले को दी कड़ी चुनौती