बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांचवें आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया है।
जंगल में छिपे आरोपी को क्या गिरफ्तार
यूपी के शाही थाना क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार देर रात को बिहारीपुर नदी पुल के पास यह मुठभेड़ हुई। पकड़े गए मुख्य आरोपी की पहचान 19 वर्षीय रामनिवास उर्फ दीपक उर्फ दीपू (निवासी बेडकला, जैतारण, बियावर, राजस्थान) के रूप में हुई है। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्टल, चार जिंदा और चार खोखा कारतूस बरामद किए। इसके साथ ही एक अन्य आरोपी अनिल (निवासी राजपुर, बडी, सोनीपत) को भी गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से 315 बोर तमंचा, दो जिंदा और चार खोखा कारतूस मिले। दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार थे।
फायरिंग की साजिश में शामिल
पुलिस का कहना है कि ये अपराधी दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की साजिश में थे और घटना से पहले रेकी कर चुके थे। यूपी के शाही थाना पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई कर इन्हें घेर लिया। मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अब बाकी आरोपी की तलाश में है।

आरोपी की वीडियो हुई वायरल
वायरल वीडियो में घायल आरोपी रामनिवास ने कहा , “सर, मैं अब कभी दोबारा यूपी में नहीं आऊंगा।” यह घटना 12 सितंबर की सुबह 3:45 बजे हुई थी, जब बाइक सवार दो बदमाशों ने दिशा के घर पर नौ राउंड फायरिंग की थी। हमलावरों ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली।
इस हादसे के दौरान, दिशा की बहन खुशबू पाटनी की कथावाचक प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य पर की गई टिप्पणी से जोड़ा।
दिशा के परिवार को दिया सुरक्षा का भरोसा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिया था। पुलिस ने 2500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान भी की।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सरकार पर लगाए आरोप, Gen Z बचाएगा संविधान, वोट चोरी रोकने के लिए पेश किए नए ‘सबूत’



