उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर क्षेत्र के हटवा रामपुर गांव में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, कौशांबी में चाची-भतीजे का रिश्ता मौत तक जा पहुंचा गया, जिसके चलते पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि 36 साल की विमला देवी को अपने ही 20 साल के भतीजे विशोक उर्फ रामराज से प्रेम हो गया।
दोनों के बीच 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था, लेकिन सामाजिक मर्यादाओं और परिवार की बंदिशों के कारण दोनों बहुत परेशान थे, जिसके कारण अंत में यह यह प्रेम कहानी मौत की दहलीज तक पहुंची।
चाची-भतीजे ने जहर खाकर की आत्महत्या
दरअसल, विमला देवी ने सामाजिक मर्यादाओं और परिवार की बंदिशों जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमिका चाची की मौत की खबर सुनते ही भतीजा विशोक को इतना आहत हुआ कि उसने भी बिना कुछ सोचे समझे जहर खा लिया। फिलहाल वह जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झुंज रहा है। उसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ दोनों में प्यार
बताया जा रहा है कि विमला का पति पिंटू नौकरी के लिए बाहर रहता था। इसी दौरान चाची और भतीजे के दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंधों में बदल गया। जैसे ही परिवार वालों को इस रिश्ते का पता चला, तो बहुत विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, कौशांबी जिला पुलिस के सामने तो दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, लेकिन समाजिक दबाव के कारण से विमला ने यह खतरनाक कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक की हालत पर नजर बनाई जा रही है।
गांव में सनसनी का माहौल
इस प्रेम संबंध की घटना के बाद परिवार वाले सदमे है और पूरे गांव में सनसनी फैल तेजी के साथ फैल रही है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों लोगों का कहना है कि दोनों के रिश्ते की खबर से पूरे गांव में चर्चा में था, लेकिन अब आत्महत्या करने के बाद से समाज के डर का माहौल है।
विमला की मौत और विशोक की गंभीर स्थिति ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवारजन अब इस घटना पर बोलने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: लूट के लिए की गई निर्मम हत्या, 20 वार चाकू से किया हमला, जानें कैसे पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री