यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, पशु तस्करों ने 19 वर्षीय NEET स्टूडेंट दीपक की क्रूर हत्या ने पूरे इलाके में बहुत गुस्सा पैदा कर दिया है। तस्करों ने सोमवार देर रात ग्रामीणों का पीछा करते हुए युवक को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।
घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर SSP राज करण नैय्यर ने पिपराइच थाना के जंगल दूषण चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।
ग्रामीणों से हुआ आमना– सामना
घटना जंगलधूसड़ गांव में करीब 3 बजे हुई। पशु तस्कर तीन गाड़ियों में बंधे मवेशियों को खोलने पहुंचे। गाड़ियों की हलचल से ग्रामीणों की नींद टूटी और वे सब तभी बाहर निकल आए।
NEET की तैयारी कर रहे दीपक भी शोर सुनकर जाग गया और ग्रामीणों के साथ तस्करों का पीछा करने लगा। भागते हुए तस्करों की एक गाड़ी कीचड़ में फंस गई। इससे ग्रामीणों और तस्करों का आमना-सामना हो गया। दोनों तरफ से पथराव शुरू हुआ।
अफरा-तफरी में तस्करों ने दीपक को गाड़ी में बिठा लिया और फरार हो गए। कुछ ही घंटों के बाद उसका शव सरैया गांव के पास बरामद हुआ।
दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं, जो मौत का कारण बनीं। बताया जा रहा है कि जांच में गोली लगने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। SSP ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट्स टीम जारी की गई है। सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल, एक तस्कर ग्रामीणों के हाथों घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज अभी चल रहा है।
क्यों हैं ग्रामीणों में इतना ज्यादा गुस्सा ?
ग्रामीणों में गुस्सा काफी ज्यादा है। उनका आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से तस्कर बेखौफ होकर सक्रिय हैं। कई ग्रामीणों ने कहा कि तस्कर लंबे समय से इलाके में गोकशी कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन सोया हुआ है। अगर समय पर गश्त होती तो दीपक की जान बच सकती थी। गांव में तनाव व्याप्त है। लोग सभी तस्करों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत ने ट्रंप की मध्यस्थता से किया इनकार, पाकिस्तान के खुलासे से अमेरिका राष्ट्रपति के दावे की खोली पोल