उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सहजनवा क्षेत्र से गुजरने के दौरान सड़क हादसे में घायल पिता पुत्र को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की।
श्री लल्लू गुरूवार को लखनऊ से देवरिया के लिये जा रहे थे कि इस बीच रास्ते में उन्हे सड़क हादसे में घायल पिता पुत्र दिखायी दिये। कांग्रेसी नेता ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायलों को सहजनवा के अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होने बताया कि बरपाई गांव के निवासी श्रीकांत बरनवाल और उनके पुत्र अभिषेक बरनवाल की हालत खतरे से बाहर है। समय से इलाज मिलने से यह संभव हो सका।
प्रदीप
वार्ता