T20 Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत एक नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले गए मैच में वैभव ने नाबाद 108 रन बनाकर अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा है।
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 16 मैचों में तीन टी20 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले किशोर क्रिकेटर बनें और साथ ही नया इतिहास रच दिया है।
बिहार टीम का बेहतरीन स्कोर
बैटिंग की शुरुआत करते हुए वैभव ने 61 गेंदों में सात छक्कों और सात चौकों की मदद से शतक पूरा किया, जिसके चलते बिहार टीम ने तीन विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वैभव के अलावा आकाश राज ने 26 रन बनाए।
पूरे मैच को वैभव ने राजवर्धन हंगरगेकर, जलज सक्सेना और अर्शिन कुलकर्णी जैसे अनुभवी गेंदबाजों के खिलाफ टिककर खेलते हुए पारी को संभाले रखा।
वैभव का सबसे धीमा शतक
यह पारी वैभव के टी20 करियर का सबसे धीमा शतक रहा। इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में उन्होंने यूएई के खिलाफ मात्र 32 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक लगा दिया था। वह संयुक्त रूप से भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे तेज टी20 शतक था। जहां वैभव ने 42 गेंद में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उनकी 93% रन सिर्फ बाउंड्री से थी।

वैभव के तीन अलग-अलग शतक
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैच खेला, जहां उन्होंने 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर तहलका मचा दिया था। खास बात यह है कि वैभव के तीनों टी20 शतक तीन अलग-अलग टीमों राजस्थान रॉयल्स, इंडिया A और अब बिहार के लिए शतक लगाया।
सबसे कम उम्र में अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
- सूर्यवंशी के नाम कम उम्र 14 साल में ही कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं।
- वह IPL 2025 ऑक्शन में वे 13 साल की उम्र में सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्हें किसी फ्रेंचाइज़ी ने खरीदा है।
- राजस्थान ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में साइन किया था।
- वैभव भारत अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक लगाया था।
- उन्होंने अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
- बिहार U-19 रंधीर वर्मा टूर्नामेंट में उनके नाम 332* रन की त्रिकालीन पारी भी दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: अब बिना Sim के नहीं खुलेगा चैट ऐप, WhatsApp, टेलीग्राम, स्नैपचैट के नए नियम 90 दिनों में होंगे लागू



