सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म “छिछोरे” शुरुआत से ही काफी चर्चा में है।
ऐक्टर वरुण धवन ने फिल्म “छिछोरे” की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। और फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की काफी तारीफ की। “स्ट्रीट डांसर 3डी” में अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर की फिल्म “छिछोरे” की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद वरुण धवन ने ट्विटर किया कि ‘बीती रात उन्होंने छिछोरे देखी और अच्छे मैसेज के साथ उनको पूरे ग्रुप के साथ घर आने का आमंत्रण किया।
कहा कि इस फिल्म से जुड़े तीन लोग मेरे काफी करीब हैं। सभी लोग जाकर फिल्म देखें और फिल्म के कास्ट और क्रू की तारीफ और अपने फैंस से फिल्म देखने का आग्रह किया। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, तुषार पांडे और नलनीश नील महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।