उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नव वर्ष पर देशवासियों को नये साल की शुभकामनायें देते हुये सभी के जीवन में शांति,समृद्धि, सुख और समग्रता की कामना की। नायडू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि साल २०१९ की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
साल 2019 की उत्साह और उमंग भरी शुरुआत के मौके पर हम सभी को दुनिया को शांतिपूर्ण, समृद्ध और सततता एवं समग्रता से युक्त बनाने में अपना हरसंभव योगदान करने का सामूहिक संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आने वाले साल में सभी के जीवन में शांति, सौहाद्र्र और खुशहाली की कामना करते हुये कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से 2019 में देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।