विजय देवरकोंडा ED के रडार पर क्यों आए?
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा को ईडी ने समन भेजा।
वह 6 अगस्त को हैदराबाद स्थित कार्यालय में पेश हुए।
आखिर किन ऐप्स के प्रचार में फंसे विजय?
वह कुछ ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के प्रमोशन में शामिल थे।
जिन्हें अवैध माना जा रहा है।
पूछताछ में क्या-क्या सवाल पूछे गए?
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने प्रमोशन डील और पेमेंट को लेकर सवाल किए।
मामला मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच में है।
प्रकाश राज ने क्या बताया अपनी पूछताछ में?
30 जुलाई को ईडी ने प्रकाश राज से भी पूछताछ की थी।
उन्होंने बताया कि उन्हें प्रमोशन के पैसे नहीं मिले।
राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू को कब बुलाया गया?
राणा को 11 अगस्त और लक्ष्मी को 13 अगस्त को बुलाया गया है।
दोनों को समन जारी हो चुका है।
29 सेलेब्स के खिलाफ ED ने क्यों की बड़ी कार्रवाई?
10 जुलाई को ED ने 29 मशहूर हस्तियों को नोटिस भेजा।
इनमें यूट्यूबर्स, ऐक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शामिल हैं।
मार्च 2025 में पुलिस ने क्यों दर्ज की थी FIR?
मार्च में साइबराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी।
जिसमें विजय, राणा और प्रकाश जैसे नाम शामिल थे।
ED की मनी लॉन्ड्रिंग जांच कहाँ तक पहुँची?
अब ईडी इन ऐप्स से जुड़े पेमेंट ट्रेल और ट्रांजैक्शन की जांच कर रही है।
आगे और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
Also read this -धराली फ्लैश फ्लड: सिर्फ एक तरफ ही क्यों मचा कहर? जानिए वैज्ञानिक कारण