VIT यूनिवर्सिटी सीहोर में खराब खाना, गंदा पानी और एक वायरल वीडियो ने छात्रों का गुस्सा बढ़ा दिया। इसके बाद कैंपस में तोड़फोड़, आगजनी और भारी हलचल देखने को मिली। हालांकि प्रबंधन ने 3 छात्रों की मौत की अफवाह को पूरी तरह गलत बताया है।
खराब खाना और गंदे पानी से बढ़ी नाराजगी
दरअसल, कई दिनों से छात्र मेस के खाने और हॉस्टल में गंदे पानी को लेकर शिकायत कर रहे थे। सोमवार रात कुछ जूनियर छात्र अपनी समस्या लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर प्रशांत पांडे के पास पहुंचे। लेकिन बातचीत की जगह विवाद बढ़ गया और छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर ने उनके साथ मारपीट की।
वायरल वीडियो ने पूरे कैंपस में आग लगा दी

छात्रों ने मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह क्लिप कुछ ही मिनटों में पूरे कैंपस में फैल गई। वीडियो देखते ही हजारों छात्र हॉस्टल से बाहर निकल आए और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे।
12 सेकेंड का नोटिफिकेशन और 3 मौतों की अफवाह

इसी बीच एक और नोटिफिकेशन आया जिसमें दावा किया गया कि पीलिया की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई है। हालांकि यह खबर गलत थी, लेकिन अफवाह ने माहौल और भड़का दिया।
रात 1 बजे शुरू हुई तोड़फोड़
देखते ही देखते छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने इकट्ठे हो गए। इसके बाद कई जगह तोड़फोड़ शुरू हो गई। हॉस्टल के वाटर कूलर, कांच के दरवाजे, सर्विलांस सेंटर और बसों को भारी नुकसान पहुंचा। एक बस और एक एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस पहुंची, हालात नियंत्रित किए

करीब 3 बजे पांच थानों की पुलिस कैंपस पहुंची। अधिकारियों ने छात्रों से बात की और माहौल शांत करने की कोशिश की। सुबह होते-होते स्थिति काबू में आ गई।
8 दिसंबर तक छुट्टी घोषित
प्रबंधन ने तुरंत 8 दिसंबर तक छुट्टी घोषित कर दी। इसके बाद हजारों छात्र हॉस्टल खाली करके अपने घरों की ओर निकल पड़े।
प्रबंधन का बयान
VIT प्रबंधन ने साफ कहा कि “3 मौतों वाली खबर पूरी तरह अफवाह है।” प्रबंधन के अनुसार कुछ छात्रों में पीलिया के लक्षण मिले थे, और उनका इलाज कर दिया गया है।



