khabar aaj ki
Zomato

“Zomato” जोमैटो सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया टिप्पणियों और सकारात्मक पहल के लिए जाना जाता है। हाल ही में, जोमैटो ने एक ग्राहक के साथ हुई मजेदार बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

रितिका नाम की एक लड़की ने जोमैटो से फिश फ्राई का ऑर्डर किया। गलती से उसने गलत पता डाल दिया। उसने जोमैटो से मदद मांगते हुए कहा, “मैंने गलत एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया है, क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?”

जोमैटो का जवाब

जोमैटो ने ऑर्डर डिटेल्स मांगी। रितिका ने बताया कि उसने सिर्फ एक फिश फ्राई ऑर्डर किया है। इस पर जोमैटो ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “वह तो पानी में चली गई!”

रितिका का जवाब

रितिका ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “छपाक!”

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

सोशल मीडिया यूजर्स इस मजेदार बातचीत को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्रीपेड ऑर्डर था तो पैसे पानी में गए, छपाक छपाक!”

यह बातचीत एक बार फिर दर्शाती है कि जोमैटो अपने ग्राहकों के साथ कैसे जुड़ता है और उन्हें खुश करता है।

Previous article40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 15 की मौत
Next articleटीकमगढ़: दोस्तों ने जहर देकर की युवक की हत्या? परिजनों ने लगाया आरोप