अली गोनी
अली गोनी को रोता देख अली की बहन ने क्या शो के बारे मे लिखा जा

बिग बॉस के 14वें सीजन से जैस्मिन भसीन के निकलने से उनके प्रशंसकों और परिवार को झटका लगा है।
सबसे ज्यादा हैरान करने वालों में एली गोनी भी शामिल हैं।
वह जैस्मिन के करीबी दोस्त हैं और उनको सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस के घर में गए थे।

यह खबर सुनते ही एली ने शो के होस्ट सलमान खान से खुद को भी बाहर निकालने का अनुरोध किया था।
दरअसल, घर में रहने के दौरान अली गोनी (Ali Goni)और जेसमीन भसीन(Jasmin Bhasin) करीब आए।
एक दूसरे का मजबूती से सपोर्ट करने के अलावा वे रोमांटिक एंगल में भी जुड़े रहे।
एली की बहन इल्हाम गोनी को लगता है कि जैस्मिन के निष्कासन से उन्हें शो जीतने की प्रेरणा मिलेगी,
ताकि वे जैस्मिन को खुश कर सकें।

Also Read राहुल गांधी का पलट वार ट्वीट में कहा किसान चाहते हैं कृषि कानून वापस हो


इल्हाम ने कहा, मुझे लगता है कि वह अब अपना 100 प्रतिशत देगा, क्योंकि अब उसका मकसद जैस्मिन को सपोर्ट करने का नहीं है।
अब वह जीतने की कोशिश करेगा क्योंकि जैस्मिन ने उसे फिनाले तक पहुंचने और जीतने के लिए कहा है
और वह उसे खुश करने के लिए ऐसा करेगा।

जैस्मिन को शो से बाहर निकालने की खबर सुनते ही एली को एंजाइटी और सांस न ले पाने की समस्या से जूझते देखा गया।
इसे लेकर इल्हाम ने कहा, एली बहुत भावुक हैं।
वह जैस्मिन के कारण इस सीजन में जाने के लिए तैयार हुए थे और अब वही बाहर हो गई है।
जब भी वह कोई परेशान करने वाली खबर सुनते हैं तो उसे ऐसे ही एंजाइटी अटैक आते हैं।
जैस्मिन को निकालने पर इल्हाम भी हैरान थीं।
उन्होंने कहा, यह ऐपिसोड देखते हुए मैं रोने लगी थी।

अली गोनी कौन हैं?


अली गोनी टेलेवेशन एक्टर (Indian actor)हैं अभी टाक उन होने इन सभी सीरियल में काम किया है

स्टार प्लस पे कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान ,ख़तरा ख़तरा ,ख़तरो के खिलाड़ी ,

नाच बलिये 9 सीजन ,और अब वोः बिग बॉस मे अपनी जगन बना चुके हैं |

अली गोनी का जन्म कब और कहां हुआ था?

अली गोनी का जन्म जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में 25 फरवरी 1991 को हुआ था।

आज उन्होंने टेलेविजन पे अपना काफी नाम बना लिया हैं |

Previous articleराहुल गांधी का पलट वार ट्वीट में कहा किसान चाहते हैं कृषि कानून वापस हो
Next article25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा श्रीनगर की सर्दी ने जानिए क्या था रात तापमान