कंगना
कंगना की भागदौड़ देख कर मीडिया ने पूछा- कैसे करती है मैनेज,

Celebrities news कंगना के किए कल का दिन काफ़ी भाग दौड़ भरा था

जहाँ उन्हें फ़िल्म धाकड की शूटिंग के लिए भोपाल और बैतूल जाना था

वही उन्हें बयान दर्ज करवाने बांद्रा पोलिस स्टेशन भी जाना पड़ा।

कंगना से एक पत्रकार ने पूछा कैसे आप ये सब मैनेज करती है

इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी हमेशा अकेले रहते है।

देश की भले की बात बोलने वालों के पीछे आपको ज़्यादा भीड़ नज़र कभी नज़र नहीं आएगी ऐसा कहना है

कंगना का। आगे उन्होंने ने कहा की देश के विरोध या देश को गाली देने वालों के पीछे बहुत भीड़ देखी

जा सकती है उनकी पूछ परख भी बहुत होती है।

Also Read बालों को झड़ने और पतले होने से रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़े जो रखेगा आपके बालों को स्वस्थ और मज़बूत

अक्सर लोग ख़ुद को फ़ेमस करने के लिए इस तरह के काम करते है

या तो देश विरोधी नारे लगाते है या देश विरोधी लोगों के साथ खड़े हो जाते है।

परंतु मेरा स्वभाव स्वच्छ है में एक राष्ट्रवादी हूँ।

कंगना रनाउत और महाराष्ट्र सरकार में बुरी तरह तकरार चल रही है

दोनो एक दूसरे के सामने झुकने को तैयार नहीं है वही केंद्र सरकार द्वारा कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा तक दे डाली है।

वो हर जगह अपनी इस सुरक्षा के साथ देखी जा सकती है।

बीजेपी अगले चुनाव में कंगना को बड़ा चेहरा बनाकर किसी ना किसी क्षेत्रव से उतारने की कोशिश करेगी।

कंगना की केंद्र तक पकड़ आप सभी को साफ़ नज़र आ रही होगी वरना इस तरह सरकार उनपर ख़र्च क्यू करेगी।

Previous articleट्रम्प का ट्वीटर अकाउंट किया बंद, ग़ुस्साए ट्रम्प जाने क्या करेंगे
Next articleसिर्फ़ एक टॉइलेट ब्रेक ले सकते है कर्मचारी, इसके बाद देना पड़ेगा जुर्माना