कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी से कर्नाटक के चार दिनों के चुनावी दौरे पर है। अपने इस चुनावी दौरे के दौरान वह हुलीगेम्मा मंदिर के अला गवी सिद्धेश्वरा मठ और ख्वाजा नवाज दरगाह जाएंगे।राहुल कर्नाटक 10 से 13 फरवरी तक कर्नाटक में रहेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना है। हालांकि चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है।बता दें कि वर्षों तक कई राज्यों में कांग्रेस का डंका बजता रहा है, लेकिन अब पंजाब और कर्नाटक दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है।