भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को आगरा पहुंचकर परिवार के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्टिन ट्रूडो सुबह करीब 9:40 पर आगरा पहुंचे और ताज का दीदार किया। बता दें कि कनाडा पीएम के आगरा दौरे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं, आम पर्यटकों के लिए ताजमहल 2 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। कनाडा के पीएम ट्रूडो यहां पर अपनी पत्नी सोफी ग्रेगोइर और तीनों बच्चों ज़ेवियर, इला-ग्रेस और हैड्री के साथ पहुंचे। ताजमहल भ्रमण के दौरान ट्रूडो के तीनों बच्चे मस्ती करते नजर आए। पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में उन्होंने फोटोग्राफी कराई। वहीं उनके द्वारा बच्चों के साथ भी कई फोटोग्राफ कराए गए। इस दौरान उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती की जमकर तारीफ की। पूरे परिवार ने दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के दीदार का लुत्फ उठाया और पूरी मौजमस्ती की। उन्होंने यहां की विजिटर्स बुक पर लिखा, ‘दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक के शानदार दौरे के लिए धन्यवाद।”
हालांकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे। उनकी गैरमौजूदगी में आगरा के डीएम गौरव दयाल तथा कमिश्नर के. राममोहन राव कनाडा के पीएम के लिए मौजूद रहे। ट्रूडो प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हैं। पिछले 18 महीने में ट्रूडो सरकार के 11 मंत्री भारत आ चुके हैं। अपनी सात दिनों की भारत यात्रा के दौरान जस्टिन ट्रूडो ताजमहल के अलावा हरमंदिर साहिब और गुजरात में स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन भी करेंगे। ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया था कि भारत के लिए यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन, और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। इस दौरे में वह कारोबार जगत के दिग्गजों, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों तथा छात्रों के साथ संवाद करेंगे। वे भारत प्रवास के दौरान आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे।