भिंड
कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत विभागीय अधिकारियों को आवंटित लक्ष्योे की शत प्रतिशत पूर्ति करने के दिशा निर्देश दिए। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बीण्एलण् विष्नोईए जिले की महिला बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विभागीय अधिकारी सेक्टरवार समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत गोहद एवं अटेर में अनुपातिक प्रगति कम है। जिसको आगामी सात दिवस में बढाया जाकर लक्ष्य का ७५ प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जावे। उन्होंने कहा कि जिले में १४५८३ के लक्ष्य के विरूद्ध आज तक ३८११ प्रकरण स्वीकृत किए गए है। साथ ही ६ए७४ए००० रूपये का भुगतान हितग्राहियों को डीण्बीण्टीण् के माध्यम से विभाग द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले के सीडीपीओ अपने क्षेत्र के पर्यवेक्षको से शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करावे। साथ ही प्रतिदिन आंगनवाडीवार प्रकरणों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत अपेक्षित लक्ष्य को १५ मार्च २०१८ के पूर्व पूर्ण करावे। कलेक्टर ने आगामी गुरूवार तक ७००० का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए महिला बाल विकास विभाग के विभागीय अमले को दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के आंगनवाडी केन्द्रों की जीण्आईण्एसण् मैपिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के पर्यवेक्षक सात दिवस में कार्यवाही पूर्ण करें। जिससे मेपिंग कार्य में यह जिला अपनी पहचान बना सके। इस दिशा में कार्य नहीं करने वाली सुपरवाईजरो पर कार्यवाही की जावेगी। इसीप्रकार ० से ५ वर्ष के बच्चों के आधार पंजीयन हेतु पर्यवेक्षकों को आधार पंजीयन ऑपरेटर घोषित किया गया है। इस दिशा में पर्यवेक्षक अपनी प्रगति को बढावे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पर्यवेक्षक आगामी ०२ दिवस में आधार वेण्डर हेतु आवेदन जिला कार्यालय में जमा करावें। इसीप्रकार ई.गर्वनेंष में वेण्डर परीक्षा फीस एवं आवेदन जमा कराने की कार्यवाही समय सीमा में की जावे। इसीप्रकार पोषण पुनर्वास केन्द्रों में कमजोर बच्चों को भर्ती कराया जाकर उनकी ग्रेड सुधार की दिशा में कार्यवाही की जावे। इस दिशा में एनआरसी केन्द्र के शत प्रतिशत बेडो पर बच्चों को भर्ती कराया जाकर उनके पोषण की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। साथ ही सांझा चूल्हा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रपत्र निर्धारित समय सीमा में तैयार करने की कार्यवाही की जाकर दौरा डायरी भी समय सीमा में उपलब्ध कराई जावे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर नाश्ता मीनू के अनुसार बच्चों को वितरित किया जावे। कलेक्टर ने कहा कि चिन्हांकित बच्चों की नामवार सूची एमण्आईण्एस में एंट्री कराई जावे। साथ ही पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ०.५ वर्ष के बच्चों के वजन लेने की कार्यवाही को राजस्व विभाग के अमले के समक्ष क्रॉस चैक करावे। कलेक्टर ने विशेष पोषण अभियान उदिता कॉनरए लालिमा अभियान की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही अभियानो के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्यो की पूर्ति समय.सीमा में करने के दिशा निर्देश विभागीय अमले को दिए।