दुनिया में शयद ही कुछ लोग ऐसे हो जिन्हें बाइक्स का शोक नहीं हो। लेकिन आज के दौर में हर किसी को अच्छी बाइक चलाने का शोक हैं। आज हम उस बाइक की बात कर रहें हैं जिसने भारत में सब का दिल जीत लिया हैं और वो बाइक कोई और नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड हैं। लगातार कई मॉडल के बाद रॉयल एनफील्ड अब अपना नया मॉडल लेकर आ रहा हैं। जो बहुत जल्द ही लॉच होगा। इस मॉडल को देखते ही आपकी आँखे बंद होने का नाम नहीं लेंगी।
बता दे की रॉयल एनफील्ड अब अपना नया मॉडल क्लासिक 500 पेगासस एडिशन ला रहा हैं जिसकी खूबसूरती ने अभी से लोगों के दिल में जगह बना ली हैं। इस बेहतरीन बाइक को देखने के बाद आप इस बाइक को लेने से अपने आप को नहीं रोक सकेंगे। यह मॉडल आपको 2 कलर में मिल सकता हैं। इसका वज़न करीब 195 किलों तक हैं।
इसमें आपको हेलोजन वाली लाइट दे गई हैं। इसके साथ ही यह आपको डिस्क ब्रेक और बिना डिस्क ब्रेक वाले मॉडल में भी मिल सकेगी। इस बाइक के पीछे आपको दो बेग लगे हुए दिख सकते हैं जो इसकी खूबसूरती और भी बड़ा रहे हैं। यह बाइक जून 2018 तक लांच की जाने की उम्मीद हैं। और इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए तक हो सकती हैं।