Bhopal Samachar – मानसून की पहली बारिश ने जहां लोगों की मुसीबतें बड़ा दी थी वहीं दूसरी तरफ ये बारिश लोगों को हलकी सी राहत भी दे गई हैं।
मानसून की हुई पहली अच्छी बारिश से बड़े तालाब के जलस्तर में
गुरुवार शाम 6 बजे तक करीब आधा फ़ीट तक बढ़ गया।
बुधवार को जलस्तर 1650.65 था तो गुरुवार की शाम ये 1651.20 पर पहुंच गया।
बताया जा रहा हैं की बड़े तालाब का जलस्तर भदभदा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हुई भारी बारिश की वजह से बड़ा है। ये जानकारी नगर निगम कंट्रोल रूम से मिली हैं।
नगर निगम कंट्रोल रूम का कहना हैं की तालाब का पेट भरने वाली
मुख्य नदी कोलांस का पानी अभी नहीं पहुंचा है। इसके रात में पहुंचने के आसार है।
कोलांस का पानी तालाब में पहुंचने के बाद जलस्तर में और बढ़ोतरी होगी।