भूटान ने नहीं रोका था असम के एक गांव का पानी
भूटान ने नहीं रोका था असम के एक गांव का पानी

भूटान को लेकर खबर थी कि उसने असम के एक गांव का पानी रोक दिया है।

भूटान ने इस पर सफाई जारी कर ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया है। असम के चीफ सेक्रटरी संजय कृष्णा ने कहा कि भूटान के पानी रोकने जैसा कुछ नहीं है। भूटान ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि जिस गंदगी की वजह से पानी रुका था उसे साफ कर दिया गया है।


दरअसल, खबर थीं कि भूटान ने असम के बक्सा जिले के किसानों का पानी रोक दिया है। वहां तो किसानों ने सड़क उतरकर विरोध करना शुरू कर दिया था। भूटान के पानी रोकने की खबरें आने के बाद उसने सफाई दी। भूटान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया।

लिखा था कि उन्होंने पानी नहीं रोका और ऐसी खबरें गलत हैं। बताया गया कि पानी में मिट्टी,

कंकर की वजह से फ्लो रुका था, जिसे ठीक किया गया। इसके साथ तस्वीरें भी जारी की गईं।

भूटान की तरफ से बयान आने के बीच ही असम के चीफ सेक्रटरी संजय कृष्णा का बयान भी आ

गया। कहा गया कि पानी भूटान ने नहीं रोका था, वह मिट्टी, कंकर की वजह से रुक गया था।

कृष्णा ने बताया कि भूटान (Bhutan map) को इस बारे में जैसे ही बताया गया उन्होंने इसे तुरंत

साफ करवाया। असम के बक्सा जिले में किसान 1953 के बाद से ही अपने धानों के खेतों की

सिंचाई भूटान से निकलने वाली नदियों के पानी से करते रहे हैं। भूटान(Bhutan flag) से जुड़ी

ऐसी खबरें आने के बाद भारत सरकार पर सवाल उठने लगे थे। कर्नाटक कांग्रेस ने मोदी की विदेश

नीति पर निशाना साधा था। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी तक ने इस पर सवाल उठाए थे।

Previous articlewhat document are required for Personal loan in Canada
Next articleयूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत