लंदन

माना जाता है कि लंबे लोग ज्यादा रोमांटिक होते हैं, लेकिन हालिया एक शोध के नतीजे इससे बिल्कुल उलट हैं। शोध में सामने आया है कि 5 से 5.7 फिट ऊंचाई वाले लोग सबसे अधिक रोमांटिक होते हैं। कारण इस हाइट के लोगों के शरीर में हार्मोन का उत्सर्जन सबसे ज्यादा होता हैं। हार्मोन उत्सर्जन की वजह से इस हाइट के लोगों में रोमांस करने की प्रवृत्ति बढ जाती हैं। जिस कारण ये लोग और हाइट के लोगों के मुकाबले ज्यादा रोमांटिक होते हैं। इस रिसर्च के लिए दुनिया भर से 2309 जोड़ों को शामिल किया गया था। जिससे यह बात साबित हुआ की 5 से 5.7 फिट के हाइट वाले लोग सबसे ज्यादा रोमांटिक होते हैं।

Previous articleदुनिया की सबसे लंबी माडल हैं रूस की एकाटेरिनो लिसिना
Next articleगर्मियों में रोज खाली पेट पुदीने का रस पिएं सेहत के लिए फायदेमंद