National news रेलवे अपने यात्रियों को आए दिन कोई न कोई नई सेवा दे रहा हैं।
रेलवे अब अपने यात्रियों के लिए एक और नई सेवा लाने को तैयार हैं। रेलवे अब आपके लिए ऐसी सुविधा ला रहा हैं जिसके चलते आप अपनी गंदी सीट को साफ़ कर सकेंगे। रेलवे 138 नंबर पर एसएमएस के ज़रिए क्लीन माई कोच सेवा शुरू करने जा रहा हैं।
एक एसएमएस के ज़रिए आपकी गंदी सीट को साफ़ कर दिया जाएगा। बस आपको अपने मोबाइल से 138 नंबर पर एक एसएमएस करना होगा। इस एसएमएस सेवा को शुरू करने के लिए सभी मोबाइल ऑपरेटरो से 138 नंबर की मैपिंग के लिए कहा गया हैं। एयरटेल, वोडाफोन और जियो मोबाइल ऑपरेटरो ने अपने नेटवर्क पर 138 की एसएमएस सेवा को पूरी तरह से लागू कर दिया हैं।