वायनाड से चुनाव लड़कर
Congress President Rahul Gandhi

वायनाड (केरल), 4 अप्रैल | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि केरल में स्थित वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने के उनके फैसले का मकसद यह संदेश देना है कि भारत एक है।

कोझिकोड जाने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार होने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मैं यह संदेश देने के लिए केरल आया हूं कि भारत एक है।”

राहुल गांधी यहां अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कोझिकोड जा रहे थे।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सभी संस्थानों पर हमले हो रहे हैं। इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं दक्षिण भारत और साथ ही उत्तर भारत से भी चुनाव लड़ूंगा।”कांग्रेस नेता ने मोदी पर मुख्य मुद्दों – बेरोजगारी व किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “किसानों को नहीं पता कि उनके लिए भविष्य में क्या है। युवाओं को नौकरियां पाने में दिक्कत हो रही है।”

उन्होंने कहा कि वह केरल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के खिलाफ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि माकपा व कांग्रेस यहां मुकाबले में है और यह जारी रहेगी। लेकिन मैं माकपा के बारे में एक शब्द भी नहीं कहूंगा। वे मुझ पर हमला करेंगे और उन्हें ऐसा करने दीजिए।”

–आईएएनएस

Previous articleमद्रास उच्च न्यायालय ने केंद्र को ‘टिक टॉक ‘ पर प्रतिबंध लगाने को कहा
Next articleआरबीआई ने प्रमुख ब्याज दर घटाकर 6 फीसदी की (लीड-1)