National News – पासपोर्ट वेरिफिकेशन में अब विदेश मंत्रालय ने एक बड़ा बदलाव किया हैं।
इस बदलाव के तहत घर पर पुलिस द्वारा होने वाली एड्रेस वेरिफिकेशन पर पाबंदी लग गई हैं। पहले पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पुलिस घर आती थी लेकिन अब इस पर विदेश मंत्रालय ने रोक लगा दी हैं। पुलिस वेरिफिकेशन से पासपोर्ट बनने की प्रक्रिया में ज़्यदा समय लगता था।
आवेदनकर्ताओं से विदेश मंत्रालय को शियाकत मिल रही थी की पुलिसकर्मी पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दौरान लोगों से पैसे मांगते हैं। इसलिए इस पर कार्रवाई करते हुए नए नियम बनाया गया हैं। बता दे की इस नए नियम के मुताबिक पुलिस को पासपोर्ट विभाग को ये बताना होगा की वयक्ति के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हैं।